जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान जारी किया. इमरान खान ने मंंगलवार को कहा कि भारत सरकार ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगाएं हैं. पीएम इमरान ने हमले में पाक का हाथ होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तान ऐसा क्यों करेगा? इससे हमें क्या फायदा? अगर भारत की सरकार हमें कोई सबूत देगी तो हम इस मसले पर जांच करने के लिए तैयार है. अपने बयान में पाक पीएम ने कहा कि पिछले 15 साल से हम आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. हर बार कश्मीर में कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया जाता है.
Prime Minister Imran Khan given statement over February 14 in Pulwama terror attack. On Tuesday, Imran Khan said that the Indian government has blamed Pakistan without any evidence. PM Imran refused all alligations of Indian government over Pulwama attack. He also said that why would Pakistan do so? What does this mean to us? If the Government of India will give us any evidence, then we are ready to investigate this issue. In his statement, the Pakistan PM said that for the last 15 years we have been fighting against terrorism.