पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर में एक बार फिर पाकिस्तान से लाखों की तादाद में आ रही टिड्डियों ने फसलों पर धावा बोल दिया हैं. पाकिस्तान अपने यहां टिड्डियों पर काबू नहीं पा सका जिसका खामियाजा अब जैसलमेर के किसानों को उठाना पड़ रहा है. उनकी फसलों और पशुओं के लिए रखे चारे को ये टिड्डियां चट करने पर तुली हैं. इनसे निपटने के लिए भारत की टिड्डी नियंत्रण विभाग सक्रिय हो गया है. उसकी तरफ से लगातार कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि इस पर लाखों रूपए खर्च हो रहे हैं. महंगी दवा के साथ दिन-रात दौड़ती गाड़ियों पर होने वाले तेल का खर्च भी राजस्थान सरकार को उठाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर बॉर्डर के करीब इन टिड्डियों को नियंत्रित करने के प्रयास नहीं किए जबकि अपनी सीमा में 50 किमी भीतर उसने दवाओं का छिड़काव किया था.
Farmers in Jaisalmer are facing crop damage due to the incursion of Desert locust (belongs to the category of grasshoppers) from the border areas of Pakistan. The locust or grasshoppers are causing damage to the crops and animal fodder. Reportedly, Pakistan deliberately directed the grasshopper population towards the border areas. Rajasthan government spent lakhs of rupreess to control the pests. The staffs of locust warning organization and circle offices are undertaking regular surveys and control operations to check desert locust. Watch this video.