पाकिस्तान ने रमजान का पाक महीना शुरू होने के साथ ही सीजफायर का उल्लंघन तेज कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान की ओर से एक गीदड़भभकी भी दी गई है. जिसमें पाकिस्तान अपने परमाणु ताकत की धौंस दिखाता नजर आ रहा है. लेकिन पाकिस्तान को ये बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि भारत इस तरह की गीदड़भभकियों से डरने वाला नहीं हैं. वो पाकिस्तान की हर गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.