scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के लड़ाकू विमान राफेल आने पर बौखलाया पाकिस्तान, देखें क्या कहा

भारत के लड़ाकू विमान राफेल आने पर बौखलाया पाकिस्तान, देखें क्या कहा

फ्रांस से चलकर पांच राफेल विमान अंबाला एयरबेस की एक ही हवाई पट्टी पर उतरे. अंबाला एयरबेस पर इन राफेल विमानों की अगवानी खुद वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने किया. 5 राफेल विमानों का भारत आने पर पाकिस्तान बौखलाया गया है. बुधवार को भारत आए पांचों राफेल ने भारत की वायुसीमा में जब दाखिला लिया तब से हीं पाकिस्तान में दहशत आ गया है. पाकिस्तान ने राफेल खरीदने पर कहा- ये हथियारों की होड़ है. भारत के पास जरूरत से ज्यादा हथियार हैं. देखें वीडियो.

The gamechanger Rafales have landed in Ambala Airbase in the middle of a major military conflict with China on Wednesday. Boosting Indian air force capabilities to take out targets in high-altitude areas. Pakistan reacts after fighter jet lands in India, called Rafale buying as stocking of weapons. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement