भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत आखिरकार रद्द हो गई. पाकिस्तान ने इस बारे में भारत के उच्चायुक्त को औपचारिक रूप से जानकारी दे दी है. भारत ने इस वार्ता में सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने की शर्त रखी थी.
pakistan runs away from nsa talks after india serves ultimatum