करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अपनी वाहवाही लूटने की कोशिश में जुटा है, लेकिन इसके पीछे की उसकी असली मंशा इमरान खान सरकार के विदेश मंत्री के एक बयान से सामने आ गया है जिसमें उन्होंने इसे इमरान की गुगली बताया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करना इमरान खान की 'गुगली' ही थी जिसमें मोदी सरकार बोल्ड हो गई.
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi on Thursday said that Prime Minister Imran Khan had put India in a conundrum with the move to open the Kartarpur border corridor. Qureshi, speaking at a ceremony in Islamabad to mark the first 100 day performance of the Pakistan Tehreek e Insaf government, said that PM Imran had bowled a googly at India by opening the Kartarpur border corridor.