पाकिस्तान है कि मानता नहीं...भारत को दागदार साबित करने के लिए पहले झूठ बोलता है. फिर उसकी खूब किरकिरी भी होती है. फर्जी वीडियो दिखाने के पर्दाफाश के बाद एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान का दावा गलत साबित हुआ है जिसमे उसने कहा था कि LOC के पास यूएन के दो पर्यवेक्षक भारतीय सेना की गोलीबारी की चपेट में आए थे। खुद संयुक्त राष्ट्र ने ही इसका खंडन कर दिया है.