scorecardresearch
 
Advertisement

पाक मौत का कुआं, वहां जा तो सकते हैं, आना मुश्किल

पाक मौत का कुआं, वहां जा तो सकते हैं, आना मुश्किल

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय नागरिक उज्मा वापस वतन लौट आई हैं. भारत आकर वे विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ मीडिया के सामने आईं और अपनी आपबीती सुनाई. उज्मा ने पाक में अपने ऊपर हुए अत्याचार की पूरी कहानी सुनाई और कहा कि पाक मौत का कुआं है. उज्मा ने कहा कि पाकिस्तान के शख्स ने धोखे से मुझसे शादी की. वहां मुझे धमकियां दी गईं. टॉर्चर किया गया. उन्होंने कहा कि पाक जाना बहुत आसान है लेकिन वहां से वापस निकल कर आना बहुत मुश्किल. पाकिस्तान मौत का कुआं हैं.

Advertisement
Advertisement