14 मार्च को अररिया लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आरजेडी खेमे में जबरद्सत जश्न हुआ. इसी जश्न के बीच कुछ ऐसे नारे भी लगे जिससे सियासी घमासान मच गया है. आरजेडी के विजेता उम्मीदवार के घर के सामने कुछ लोगों ने देशविरोधी नारेबाजी की.