भारत ने पाकिस्तानी करतूत का करारा जवाब देते हुए कई पाकिस्तानी बंकरों को तबाह कर दिया है. जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान होने की खबर है. पिछले तीन दिनों से जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी की ओर से लगाकर फायरिंग हो रही थी. पाकिस्तानी रेंजरों ने रिहाइशी इलाकों में भी मोर्टार दागे थे. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए. अब सीजफायर पाकिस्तान फायर की गुहार लगा रहा है.