पाकिस्तानी रेंजर को रिट्रीट सेरेमनी करते समय इस कदर जोश आया कि वो होश खो बैठें. रिट्रीट सैरेमनी करते समय वो गिर गए. इस पर न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी हूटिंग करने लगे. गिरने के बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा. वो उठे और रिट्रीट सैरेमनी शुरू की.