हिंदुस्तान के दुश्मन नंबर वन हाफिज सईद ने 9 जनवरी को अखनूर के जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप पर हमले की बात कबूली है. हाफिज ने कहा कि ये उसकी सर्जिकल स्ट्राइक थी. पाकिस्तान का पिट्ठू और हिंदुस्तान का सबसे बड़ा गुनहगार आतंकी हाफिज सईद का ये कबूलनामा पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश करता है, जो वो बार-बार सबूतों की बात करता है. हाफिज ने दावा किया है कि चार पाकिस्तानी आतंकियों ने अखनूर के जीआरईएफ कैंप पर हमला किया और सुरक्षित लौट आए हैं. हाफिज ने इसे पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक का बदला बताया है.