scorecardresearch
 
Advertisement

जाधव पर पाकिस्तान का नया पैंतरा

जाधव पर पाकिस्तान का नया पैंतरा

पाकिस्तान है कि मानता नहीं...पश्चिम के इस पड़ोसी की चाल और चरित्र से अब हर कोई वाकिफ हो चुका है. भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव के मामले में भी पाकिस्तान का एक बार फिर से असली यानी दोहरा चेहरा सामने आ रहा है. खबर है कि पाकिस्तान इस मामले में अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले को ही मानने से इंकार कर दिया है. पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि वो कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की ओर से लगाई गई रोक को नहीं मानेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान ने चारों खाने चित्त होने के बाद यह नया पैंतरा अपनाया है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को भारत की ओर से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रुख करने के 2 दिन बाद ही पूरी जानकारी दी गई थी. कुलभूषण मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस 15 मई से सुनवाई करेगा. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में दायर केस में भारत ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले को वियना समझौते के खिलाफ बताया है. चूंकि इस मामले में पाकिस्तान का पक्ष बेहद कमजोर है. लिहाजा उसने 15 मई से पहले ही अपनी शातिर चाल चल दी है. दरअसल पाकिस्तान के आर्मी कोर्ट ने 10 अप्रैल को जाधव को जासूसी का दोषी बताते हुए फांसी की सजा सुनाई है. पाकिस्तान ने जाधव को भारतीय जासूस बताकर गिरफ्तार किया था. अब 15 मई से नीदरलैंड के हेग में इंटरनेशनल कोर्ट से मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण होगा. बेशक पाकिस्तान लाख कोशिश कर लें लेकिन जीत हमेशा सच यानी हिंदुस्तान की होगी...कुलभूषण जाधव को भी उसे रिहा करना ही होगा. देखिए पूरी रिपोर्ट.....

Advertisement
Advertisement