कॉमनवेल्थ से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम में दिल्ली का थीम सांग लांच किया गया. पलाश सेन ने दिल्ली के लिए सुंदर गीत बनाया है. लेकिन थीम सांग सुनते वक्त ये सवाल जेहन से निकल नहीं पाता कि क्या कभी दिल्ली अपने थीम सांग की तरह हो पाएगी.