scorecardresearch
 
Advertisement

मॉब लिंचिंग: हनुमान मंदिर के थे साधु, गुरु के अंतिम संस्कार में जाते वक्त वारदात

मॉब लिंचिंग: हनुमान मंदिर के थे साधु, गुरु के अंतिम संस्कार में जाते वक्त वारदात

लॉकडाउन के दौरान 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्याकांड का जो वीडियो सामने आया है, वह दिलदहला देने वाला है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि इस वारदात में शामिल 101 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बताया कि 3 लोग सूरत जा रहे थे, तभी रास्ते में गांववालों ने उन्हें चोर समझकर हमला किया. अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व स्थित हनुमान मंदिर के हैं. दरअसल ये साधु मुंबई से सूरत अपने गुरू के अंतिम संस्कार में जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस ने इन्हें हाईवे पर जाने से रोक दिया. फिर इको कार में सवार साधु ग्रामीण इलाके की तरफ मुड़ गए, जहां वे मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए.

Advertisement
Advertisement