पंपोर आतंकी हमले में शहीद हुए कैलाश यादव का परिवार के आंसू भी इसी आस में सूख गए. अब जाकर तीन महीने बाद उन्हें ऐसी खबर मिली जिससे कलेजे को ठंडक मिली. शहीद की पत्नी सेना के सर्जिकल ऑपरेशन को पति के लिए एक श्रद्धांजलि मान रही हैं.