मुंबई में एक और जहाज रविवार सुबह समुद्री किनारे पर फंस गया. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों और कोस्टगार्ड को 7 घंटे तक इसकी भनक नहीं लगी. पैविट नाम का ये जहाज पनामा का है, जिसका मालिक दुबई में रहता है.ये जहाज ओमान के समुद्र में फंस गया था.वहां से इसको बचाया गया.