मुंबई में एक बार फिर 26 जुलाई 2006 का खौफ लौट आया है. मुंबई पिछले कई घंटो की मुसलाधार बारिश से मुंबई का बहुत बड़ा इलाका जल मग्न हो गया है. अगले दो दिन मुंबई पर भारी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक लागातार बारिश जारी रहेगी. क्या लोकल ट्रेन .. क्या हवाई यात्रा और क्या सड़क सभी जगह यातायात प्रभावित हुआ है. लोकल धीरे चल रही है. लैंडिग टेक आफ में भी मुश्किलें हो रही हैं. खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी के कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. कहा गया है कि बारिश से हो रही परेशानियों में फंसे लोग 100 नंबर में फोन कर सकते हैं.