पंचायत आज तक में युवाओं के अच्छे दिन पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारी सरकार ने खूब फैसले लिए हैं. 10 साल से जनता महंगाई से त्रस्त थी और हमने यूपीए सरकार में लटके 17 प्रोजेक्ट्स को झट से मंजूरी दे दी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या महंगाई की है. पेट्रोल तो सस्ता किया, लेकिन हर महीने डीजल के दाम बढ़ा दिए.
Prakash Javadekar talks to Panchayat Aaj Tak about how government has helped people by controlling 10 year long inflation.