'पंचायत आज तक' महाराष्ट्र चुनाव पर महामंथन का पहला सेशन शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हुआ. उनसे पूछने पर कि क्या हम इस वक्त आने वाले वक्त के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं? उद्धव ने कहा, ‘मैं सपना नहीं देखता लेकिन मैं जिम्मेदारी से नहीं भागता. मैं बाला साहेब का बेटा हूं. अगर जिम्मेदारी मिलती है तो मैं महाराष्ट्र को नंबर वन बना कर दिखाउंगा.’
Panchayat Aaj Tak: Uddhav Thackeray promises for Maharashtrian