scorecardresearch
 
Advertisement

काम के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग नहीं मिल रहे- पीयूष गोयल

काम के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग नहीं मिल रहे- पीयूष गोयल

पंचायत आजतक में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रोजगार और नौकरी पर हो रही मोदी सरकार की आलोचनाओं का जवाब दिया. रेल मंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे जो कहे लेकिन देश में काम के अवसर इतने बढ़े हैं कि लोग मिल नहीं रहे हैं. रेल मंत्री ने देश में रोजगार के बदलते स्वरूप के बारे में अपनी राय रखी. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में पिछले साढ़े चार सालों में रोजगार की बहस का स्वरूप ही बदल गया है.

In Panchayat Aaj Tak, Union Railway Minister Piyush Goyal answered the criticisms of the Modi government on employment and employment. The Railway Minister said that whatever the opposition said, but the opportunities for work in the country have increased so much that people are not getting it. Railway Minister held his opinion about the changing nature of employment in the country.

Advertisement
Advertisement