आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के नवां सत्र फिर खिलेगा कमल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. वहीं करतापुर कॉरिडोर के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने नानक जी की जन्मस्थली पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हालांकि करतारपुर के मुद्दे पर शाह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सरकार को दोष दिया जाना चाहिए. उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान सरहद से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव को नहीं लिया. यह काम कांग्रेस ने कर लिया होता तो आज देश को नानक जी की जन्मस्थली पर पहुंचने के लिए पाकिस्तान जाने का काम नहीं करना पड़ता.
BJP President Amit Shah attended aajtak program. This session was conducted by Rahul Kanwal. At the same time, Amit Shah said that his government took part in the program on the birthplace of Nanak Ji. However, on the issue of Kartarpur, Shah said that the Congress government should be blamed for this. During his tenure, he did not take a village just 4 kilometers away from the border.