राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' के तीसरे अहम सत्र 'किसका होगा राजतिलक' में बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने दावा किया कि राजस्थान में हमारे साथ काम के आंकड़े, गर्वनेंस के साथ-साथ बजरंगबली और राम का आशीर्वाद है. हमारी जीत जरूर होगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जयदीप शेरगिल ने कहा कि मोदी सरकार उन किसानों पर गोली चलवाती है जो झोली भरते हैं. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.
Congress spokesperson Jaiveer Shergill attack on bjp gov. Speaking at Panchayat Aaj Tak, Shergill says Modi government fires on farmers.