पंचायत आजतक के आठवें सेशन 'किसमें कितना है दम' में आम आदमी पार्टी संजय सिंह, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो और सीपीआई नेता अतुल अंजान ने शिरकत की. इस सेशन में बाबुल सुप्रियो ने अतुल अंजान पर तंज कसते हुए 'आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर' गाना गाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह गाना उन लोगों पर है जिन लोगों को आप भूलना चाहते हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.