पंचायत आजतक के अहम सत्र 'जन धन मन' में वित्त मंत्रालय, रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय को संभाल रहे पीयूष गोयल ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि यूपीए सरकार के दस साल के कार्यकाल को समझना जरूरी है. गोयल ने दावा किया कि 2004 में एक मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ कांग्रेस को सत्ता मिली थी. इसके चलते उनके कार्यकाल के पहले तीन साल बेहद अच्छे रहे. चिदंबरम के कार्यकाल के बाद 2014 में यूपीए सरकार के अंतिम के वर्षों में अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हाल हो गई. लिहाजा, 2014 में मोदी सरकार को एक खराब अर्थव्यवस्था मिली.