scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में बीजेपी ने छीनी किसानों की जमीन: अतुल अंजान

गुजरात में बीजेपी ने छीनी किसानों की जमीन: अतुल अंजान

पंचायत आजतक के आठवें सेशन 'किसमें कितना है दम' में आम आदमी पार्टी संजय सिंह, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो और सीपीआई नेता अतुल अंजान ने शिरकत की. इस सेशन में अतुल अंजान ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीडीपी एनडीए से निकल क्यों चली गई. आईपीएफटी के साथ आपने सरकार क्यों बनाई. जो जंतर मंतर पर आकर कहते हैं कि त्रिपुरा के अंदर हमें अलग देश चाहिए. पीडीपी के साथ कैसा गठबंधन है आपका. आप कहते हैं कि हेमराज के एक सिर के बदले 20 सिर लाएंगे. आपने पाकिस्तान से दाल क्यों मंगा ली. अतुल अंजान ने बीजेपी पर किसानों की जमीन लेने तक का आरोप लगाया. देखें- ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement