बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आजतक गुजरात पंचायत के मंच से कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल में पूरी व्यवस्था कर दी है. दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है. आजतक के माध्यम से गुजरात की जनता से बात करने के लिए आए हैं. सांप्रदायिक और जातीय दंगे कांग्रेस की देन है. आज देश को दंगा मुक्त कराने का पूरा श्रेय बीजेपी को जाता है. बीजेपी सरकार ने विकास करने का रिकार्ड बनाया है. गुजरात मॉडल की चर्चा पूरे देश में है. इसी विकास के मॉडल के चलते इसी राज्य के नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा, शाह ने कहा कि कई साल राज करने के बावजूद अमेठी में अब भी बदहाली है वहां एक डीएम ऑफिस तक नहीं है.