पंचायत आजतक के मंच पर 'कब आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन' सेशन में कांग्रेस नेता कमलनाथ से मध्य प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2014 में वोट बंटने के चलते बीजेपी सत्ता में आई. उनके पास सिर्फ 31 प्रतिशत वोट थे. आप ये मत कहिए कि आपके पास जनादेश है. हम नहीं चाहेंगे कि वोट का विभाजन हो. इसलिए हम चर्चा करेंगे. अपनी राजनीतिक रणनीति बनाएंगे.