मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर पंचायत आजतक के मंच पर '4 साल कितने असरदार' सेशन में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर में पत्थरबाजी पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर हमारा दुश्मन नहीं है. यदि कोई बच्चा पत्थरबाजी में लिप्त है तो हम उसे आतंकवादी नहीं करार दे सकते. वह गुमराह हुआ है और उसे वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है. वहीं हुर्रियत से बातचीत करने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वह किसी से भी बात करने के लिए लिए तैयार हैं.