मोदी सरकार के चार साल पूरा होने पर पंचायत आजतक के मंच पर '4 साल कितने असरदार' सेशन में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. इस दौरान कश्मीर में पाकिस्तान की कायराना करतूत पर राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी में बंटवारे के बाद से पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जा रहा है. क्या दोनों देशों के बीच फिर से चर्चा होनी चाहिए? राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है, हमारे संबंध अच्छे होने चाहिए.