पंचायत आजतक के मंच पर '19 का बॉस कौन!' सत्र में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर शामिल हुए. सत्र के दौरान दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है, तो ऐसा क्या बदला है. दिग्विजय ने कहा कि जिन लोगों ने मोदी को कुर्सी पर बिठाया, वही इस सरकार से संतुष्ट नहीं है. वहीं जावड़ेकर ने कहा कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, सबमें कांग्रेस पार्टी हारी है. ये अगर हमारी नापसंदी है, तो हमें पसंद है.