पंचायत आजतक के दसवें सेशन 'दक्षिण के लिए जंग' में बीजेपी नेता मुरलीधर राव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी ने शिरकत की. मुरलीधर राव ने कहा कि कर्नाटक एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. कर्नाटक पर कांग्रेस ने शासन किया, हमने कहा कि कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त कर दिया और ऐसा हुआ. सरकार का चेहरा बदल गया है. हमारी सीटें बढ़ी हैं. और आप समझ सकते हैं कर्नाटक में कांग्रेस लगातार नीचे जा रही है. कर्नाटक में बीजेपी का भविष्य उज्जवल है.