पंचायत आजतक के अहम सत्र में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. उनसे पूछा गया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया लेकिन फिर अचानक राजनीति में आने का फैसला कर लिया. इस पर उन्होंने कहा कि वो 47 साल के हैं और उनके जीवन में हर चीज बहुत देर से हुई है. उन्होंने बताया कि जिंदगी में पहली बार जब उन्होंने शूटिंग रेंज को देखा तब उनकी उम्र 28 साल थी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी में उन्हें मेरिट के ऊपर टिकट दिया गया था और मेरिट देखकर ही मंत्रालय भी दिया गया.