scorecardresearch
 
Advertisement

रूपेश हत्याकांड: इंसाफ के लिए तैमूर नगर में पंचायत

रूपेश हत्याकांड: इंसाफ के लिए तैमूर नगर में पंचायत

दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रूपेश मर्डर केस में न्यू फ्रेंड कॉलोनी थाने के SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.रूपेश के परिवार और उनके समाज के 360 गांव के लोगों ने महापंचायत की. महापंचायत में इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को देने और रूपेश के परिवार को मुआवजा की मांग की गई है. इसके अलावा इलाके में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग भी की गई है.

Hundreds gathered for a mahapanchayat at Taimoor Nagar village Seeking justice for Rupesh.

Advertisement
Advertisement