क्या टीवी और डीवीडी पीढ़ियों को बिगाड़ सकते हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ में बागवान समुदाय की पंचायत ऐसा ही मानती है. और इसीलिए वहां फरमान जारी किया गया है घर में रखे गए टीवी-डीवीडी तोड़ डालने का. इस अजीबोगरीब फरमान पर अमल भी शुरू हो गया है.