गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा का गाइड मैप हनीप्रीत ने बनाया था. इस बात का खुलासा हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने किया है. एसआईटी की टीम अब धीरे-धीरे इस पूरे मामले की तह तक पहुंच रही है. हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि पंचकुला के जिन इलाकों में हिंसा फैलाई जानी थी. बाकायदा उसके मानचित्र तैयार किए गए थे. हिंसा फैलाने के लिए डेरा के जिन खास विश्वासपात्रों की तैनाती की गई थी. उनके नाम और मानचित्र हनीप्रीत के एक लैपटॉप में सुरक्षित हैं.