scorecardresearch
 
Advertisement

190 फीट ऊपर से ड्रोन जांच लेगा बॉडी टेंपरेचर, कोरोना की जंंग में होगी मदद

190 फीट ऊपर से ड्रोन जांच लेगा बॉडी टेंपरेचर, कोरोना की जंंग में होगी मदद

अमेरिका के कनेक्टिकट में ड्रैगनफ्लाई कंपनी ने दावा किया है कि उसका ड्रोन 190 फीट की दूरी से लोगों के टेंपरेचर का पता लगा सकता है. अमेरिकी पुलिस कनाडा की कंपनी ड्रैगनफ्लाई के बनाए इस ड्रोन का ट्रायल भी कर रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में यह काफी कारगर साबित हो सकता है. क्या है पूरा मामला, ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.

Advertisement
Advertisement