scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पंडित जसराज के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई में उमड़ी भीड़

VIDEO: पंडित जसराज के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई में उमड़ी भीड़

संगीत मार्तंड पंडित जसराज अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 90 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अपनी अंतिम सांसे लीं और दुनिया को अलविदा कह दिया. पंड‍ित जसराज के जाने पर तमाम संगीत जगत शोक में हैं. अब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई लाया गया है, जहां उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों ने आखिरी बार उन्हें देखा. पंडित जसराज को अंतिम विदाई देने देविका पंडित, शारंगदेव पंडित समेत कई अन्य लोग पहुंचे.

Legendary vocalist Pandit Jasraj's antim darshan was held in Mumbai today. The Sangeet Martand's family members including his daughter Durga Jasraj and son Sharang Dev were present at the antim darshan.

Advertisement
Advertisement