सितारवादक पंडित रविशंकर का अमेरिका के सैन डियागों में निधन हो गया. वो 92 साल के थे. उनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में हुआ था. उन्होंने कई नये राग बनाए. वे राज्य सभा के भी सदस्य रहे. पंडित रविशंकर को 1999 में भारत रत्न से नवाजा गया था. अपने सितार वादन के जरिए पंडित रविशंकर को भारतीय संगीत को पश्चिमी दुनिया तक पहुंचाने का श्रेय प्राप्त है.