scorecardresearch
 
Advertisement

नोटबंदी पर पंडित सत्यप्रकाश सत्य और आमिर भाई आलूवाले की जुगलबंदी

नोटबंदी पर पंडित सत्यप्रकाश सत्य और आमिर भाई आलूवाले की जुगलबंदी

पंडित सत्यप्रकाश सत्य और आमिर भाई आलूवाले ने दिल्ली कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस की तारीफ की. सत्यप्रकाश ने कहा कि इंदिरा गांधी ने कहा था कि मेरे मरने के बाद मेरे खून का एक-एक क़तरा भारत को आजादी देगा. इंदिरा गांधी के उन्हीं शब्दों का ज़िक्र करते हुए पंडित सत्यप्रकाश सत्य ने कहा कि इंदिरा जी कह गई हैं, मेरा वचन निभाना...इस देश को बचाना....इस देश को बचाना. प्यारे वतन की खातिर मैं शहीद हो गई हूं..... वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि घरबार बेकसों का लूटा जा रहा है आज..... लड़वा रहे हैं भाई को भाई से नेता लोग......परमात्मा ये कैसा समय आ रहा है. नोटबंदी पर निशाना साधते हुए आमिर ने कहा कि किसानों के लिए जो देता है खुशहाली देखो उसकी बर्बादी...आज वही बदहाल खड़ा है देखो उसकी बदहाली.... कैसी हालत हो गई देखो ईश्वर धरती के भगवान की. टूटी माला जैसी बिखरी किस्मत आज किसान की....

Advertisement
Advertisement