मुंबई के वर्ली इलाके में करीब 200 परिवारों पर आफ़त टूट पड़ी है. बीएमसी ने नियमों का हवाला देते हुए, मकान ढ़हाने का नोटिस थमा रखा है. सोमवार सुबह नोटिस की मियाद पूरी हो रही है. नोटिस की जद में आने वाले लोगों को सूझ नहीं रहा है कि वे किससे गुहार लगाएं.