सरकार की नाक के नीचे दिल्ली में पानी माफिया काम कर रहे हैं. पुलिस और सरकार से साठगांठ करके पानी माफिया धड़ल्ले से अपना धंधा चला रहे हैं. यही नहीं पानी माफिया ने दिल्ली जलबोर्ड की तर्ज पर अपनी पाइपलाइन तक बिछा दी है.