जिस रेयान स्कूल में बच्चे प्रद्युम्न की हत्या हुई, उस स्कूल के बाहर परिजन लगातार कह रहे थे कि यहां के सिक्युरिटी गार्ड कई बार शराब पीकर आते हैं. कंडक्टर भी नशा करता था और स्कूल के पास शराब की दुकान भी है. आसपास शराब की खाली बोतलें भी पड़ी मिली हैं. देखिए आजतक के सीनियर पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी की विशेष रिपोर्ट....