प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बना बनाया रास्ता छोड़कर एक नया रास्ता बनाकर चलने वाले नेता हैं. हर साल लाखों छात्र दसवीं और बारहवीं का इम्तिहान देने जाते हैं. कुछ डर, कुछ पस्त हौसले के साथ. प्रधानमंत्री मोदी ने आज उन बच्चों के साथ सीधा संवाद किया. एक गाइड बनकर, एक गुरु बनकर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के बीच जाकर उन्हें हौसला दिया कि डर निकाल दो तो मार्च का महीना टेंशन का नहीं, फेस्टिवल का हो जाएगा.