मुताबिक पेरिस की पत्रिका शार्ली एब्दो पत्रिका के दफ्तर पर हमला करने वाले संदिग्धों को फ्रांस की पुलिस ने घेर लिया है. फ्रांस के शहर दमार्तिन आन गोल में ये संदिग्ध छिपे हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कर लिया है.