70 साल पहले आधी रात को आई थी आजादी. 70 साल बाद आर्थिक आजादी के लिए वही समय निर्धारित किया गया है. जीएसटी कितना ऐतिहासिक होगा यह तो समय के साथ ही पता चलेगा. आज रात 12 बजे से देशभर में जीएसटी लागू कर दिया जाएगा.