scorecardresearch
 
Advertisement

विदाई भाषण में बोले मोदी-पूरा कार्यकाल बीत गया, भूकंप नहीं आया

विदाई भाषण में बोले मोदी-पूरा कार्यकाल बीत गया, भूकंप नहीं आया

16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र की समाप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सुचारू ढंग से सदन चलाने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन का आभार जताया, वहीं विपक्ष खासकर राहुल गांधी पर चुटकी लेने से भी वो नहीं चूके. मोदी ने कहा कि पूरा कार्यकाल बीत गया लेकिन भूकंप नहीं आया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र में पहली बार 2014 में कांग्रेस के गोत्र के बिना सरकार बनी. 4 साल में 8 सत्र ऐसे रहे जिनमें 100 फीसदी से ज्यादा काम हुआ, औसतन हमने 85 फीसदी से ज्यादा काम किया. 16वीं लोकसभा में अपना आखिरी भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कालेधन से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए इस सदन ने काफी अहम बिल पारित किए हैं. उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को बहुत फायदा होने वाला है, जीएसटी के लिए रात 12 बजे संयुक्त सदन बुलाया गया और बगैर क्रेडिट लिए पूर्व वित्त मंत्री से उसे लागू करवाया गया.

On Wednesday, PM Modi was delivering his last speech of the 16th Lok Sabha. During his speech, PM Modi took jibe on the Congress President Rahul Gandhi and said, that no earthquake has taken place in our tenure. PM Modi also thanked speaker Sumitra Mahajan for running the Lok Sabha smoothly. PM Modi in his speech compared the speaker with Ahilyabai. While delivering his last speech in the Lok Sabha PM Modi said, that from fighting against black money to fighting against corruption, this Lok Sabha has passed many bills. Watch full video.

Advertisement
Advertisement