scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा: संसद में विपक्ष ने मांगा शाह का इस्तीफा, BJP नेता ने याद दिलाए 84 के दंगे

दिल्ली हिंसा: संसद में विपक्ष ने मांगा शाह का इस्तीफा, BJP नेता ने याद दिलाए 84 के दंगे

दिल्ली में हिंसा थम चुकी है, लेकिन राजनीति तेज हो गई है. सोमवार को संसद का सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरा. गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर दोनों सदनों में हंगामा हो गया. नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई. दिल्ली हिंसा पर विपक्ष तमतमाया हुआ था और सरकार ने 1984 के दंगों को लेकर पलटवार किया. ये भिड़ंत तब हुई जब कांग्रेस सांसद गृह मंत्री इस्तीफा दो के बैनर के साथ ट्रेजरी बेंच तक जाने की कोशिश कर रहे थे. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और कुछ और बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. देखिए ये रिपोर्ट.

The opposition led by the Congress rakes up the Delhi violence issue in Parliament on Monday as the House opens for the second part of Budget Session. Congress leaders have been demanding the resignation of Home Minister Amit Shah and launched a protest in Parliament over the violence that has killed over 40 people in northeast Delhi. Even after the Lok Sabha was adjourned, members continued the scuffle and nearly came to blows. Watch video.

Advertisement
Advertisement