अरविंद केजरीवाल की पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. ये बैठक तीन दिनों तक चलेगी. इन तीन दिनों में पार्टी के नाम और प्रस्तावना समेत कई दूसरे अहम मुद्दों पर भी फैसला होना है. सोमवार को केजरीवाल अपनी नई पार्टी के नाम का एलान कर सकते हैं. टीम अन्ना से अलग होने के बाद केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है. केजरीवाल का दावा है कि आज की बैठक में भाग लेने पूरे देश से उनके प्रतिनिध आए हुए हैं. केजरीवाल की पार्टी के लोग तीन दिन तक मंथन करेंगे. इसके बाद सोमवार को पार्टी का नाम और इसके प्रतिनधियों का ऐलान किया जाएगा.