scorecardresearch
 
Advertisement

पैसा कमाने की चाहत में गए थे विदेश, हो गए बेघर

पैसा कमाने की चाहत में गए थे विदेश, हो गए बेघर

विदेशी धरती पर पैसा कमाने की चाहत ने कई नौजवानों को घर से बेघर कर दिया है. विदेश जाने के बाद एजेंट नौजवानों से काम करवाने के लिए उनके पासपोर्ट अपने कब्जे में कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला पठानकोट से सामने आया है. कुवैत गए 5 युवकों ने अपने फंसे होने के बात एक वीडियो के जरिए बताई है. वीडियो में ये पांचों अपनी खराब हालत के बारे में बता रहे हैं. वे ये भी बता रहे हैं कि किस तरह से उन्हें कुवैत में जबरन कैद करके रखा गया है न ही उन्हें खाना-पीना दिया जा रहा और न ही कहीं आने-जाने दिया जा रहा है.

Five residential of Pathankot has been stuck in the Kuwait and facing exploitation. Victims reached on foreign soil through agents but they got into problems. The agent has snatched passports from them. Even they are not getting breads. Helpless Indians told this story through video call. Their families are also quite upset in India and seek government help.. For more information Watch this video.

Advertisement
Advertisement